JDU नेता मनोरमा देवी ने लालू परिवार में बढ़ते विवाद और झारखंड सरकार के माई बहिन योजना पर बात की. उन्होनें कहा कि 'उनका मामला निजी और पारिवारिक है. मां और बहनजी की योजना को लेकर बताया गया है कि यह योजना झारखंड में लागू होगी लेकिन बिहार में नहीं, क्योंकि बिहार की अपनी खास परिस्थितियां हैं.