एक्टर जैकी बघनानी ने कहा कि 'मेरे लिए म्यूजिक एक मेडिटेशन की तरह है. जब मैं उदास होता हूँ तो म्यूजिक सुनता हूँ, और जब मैं खुश होता हूँ तब भी म्यूजिक सुनना पसंद करता हूँ. जब मुझे ऊर्जा की जरूरत होती है तो म्यूजिक मेरी मदद करता है. म्यूजिक मेरे लिए केवल धुन या शब्द नहीं बल्कि एक भावना है.'