ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामनेई के बंकर में छिपे होने की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि वे तहरान के उत्तर पूर्वी इलाके लविजान में सुरक्षित स्थान पर हैं, जहां दो हजार तीन में एक गुप्त न्यूक्लियर रिसर्च साइट विकसित की गई थी. यह स्थानअब खामनेई परिवार का अंतिम शेल्टर माना जा रहा है.