मुंबई में हाल ही में आईएनएस माहे को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है. इसके स्वदेशी डिजाइन को लेकर चर्चा हुई. पुडुचेरी और मालाबार कोस्ट के लोगों ने इसके नाम पर खुशी जताई जो माहे नामक स्थान से प्रेरित है, जिसकी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत है.