अयोध्या के जिला अस्पताल में एक मरीज को अमानवीय ढंग से बांधकर रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में मरीज के हाथ-पांव बंधे हैं. वह बेबस नजरों से सामने रखे भोजन को देख रहा है. यह दृश्य अस्पताल के उस वार्ड का है जिसे बंद घोषित किया जा चुका था. अस्पताल प्रशासन ने दावा किया कि मरीज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह 'एल्कोहलिक साइको' था.