इंदौर में एक मामूली विवाद से शुरू होकर एक गंभीर घटना सामने आई है। आरोप है कि विवाद के दौरान एक युवक को कार से कुचलने की कोशिश की गई और बाद में आरोपियों ने उसे जबरदस्ती कार में बिठाने का प्रयास भी किया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हडकंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।