भारतीय नौसेना गर्व के साथ देश के आत्मनिर्भर मिशन को पूरी ताकत से आगे बढ़ा रही है. इस झांकी में हमारे इतिहास से लेकर वर्तमान के आधुनिक हथियारों और जहाजों का शानदार प्रदर्शन किया गया है. मराठा काल से लेकर आज के अत्याधुनिक जहाजों तक का समावेश इस झांकी में है, जो पांच सौ वर्षों के समुद्री ट्रेडिशन को दर्शाता है.