ईरान में स्थिति खराब थी लेकिन भारतीय सरकार ने अच्छी मदद प्रदान की. कंपनी के अंदर माहौल था ठीक था जबकि बाहरी इलाके जैसे शहर और गाँव में हालात खराब थे. स्थानीय लोगों से जानकारी मिलती थी और हमें जल्दी निकलने के लिए सूचना दी गई. सरकार और मोदी जी के सहयोग से हर संभव मदद मिली.