PM मोदी ने कहा कि BJP एक ऐसी परंपरा है जो केवल पद से नहीं बल्कि प्रक्रिया से चलती है। यहाँ पदभार एक व्यवस्थात्मक जिम्मेदारी माना जाता है जबकि कार्यभार जीवन भर निभाने की जिम्मेदारी होती है। इस संगठन में अध्यक्ष बदले जा सकते हैं लेकिन आदर्श और मूल्य स्थिर रहते हैं और कभी नहीं बदलते।