आपने अक्सर अपनी फेवरेट एक्ट्रेसेज़ को टीवी स्क्रीन पर बारिश के वक्त डांस करते देखा होगा. लेकिन क्या आपको पता है बारिश शूट का सीक्वेंस इन एक्ट्रेसेज़ के लिए कितना टेंशन भरा होता है. एक तो बारिश का पानी ऊपर से मेकअप बिखरने का डर और उस पर इनसब चीजों के साथ एक्सप्रेशन पर पूरा कंट्रोल..ऊफ्फ इतना सब ये एक्ट्रेसेज कैसे मैनेज कर पाती हैं, aajtak.in से चार अभिनेत्रियों ने बातचीत में बताए वो हैक्स जिनके ज़रिए बारिश के सीन में भी उनका मेकअप चकाचक रहता है.