गुजरात के गिर सोमनाथ जिले से हैरान करने वाला नजारा सामने आया, जहां शासनगिर जूनागढ़ हाइवे पर शेरों का पूरा परिवार आ गया. वाणियावाव गांव के पास दिन के समय करीब 10 शेर एक साथ सड़क पर टहलते नजर आए, जिससे वहां अफरा तफरी मच गई. यातायात कुछ देर के लिए रुक गया. शासनगिर की ओर जा रहे पर्यटक इस अनोखे दृश्य को देख रोमांचित हो उठे और मोबाइल कैमरे में तस्वीरें कैद करने लगे.