मध्यप्रदेश के रायसेन में छह साल की बच्ची से हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी सलमान का हाल्फ एनकाउंटर हुआ है. सलमान पिछले छह दिनों से फरार था और बीती रात भोपाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. रास्ते में जब आरोपी की गाड़ी पंक्चर हुई और वह भागने की कोशिश करने लगा, तो पुलिस ने पैर में गोली मारकर उसे रोक दिया. आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सलमान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 20 टीमें लगी थीं और उस पर तीस हजार रुपये का इनाम भी था.