इंडियन सिनेमा में सरप्राइज का साल बनता जा रहा 2025, एक और तगड़ा सरप्राइज लेकर आया है. इस बार सरप्राइज आया है गुजरात से. बॉक्स ऑफिस का सीन ऐसा रहा है कि गुजरात के बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्में हिंदी रिलीज रही हैं. गुजराती फिल्मों से हिंदी फिल्मों को कुछ चैलेंज नहीं मिला. मगर अब ये सरप्राइज करने वाली घटना भी घट रही है. ये कमाल कर रही है 'लालो: कृष्ण सदा सहायते', जिसे रिलीज हुए 38 दिन हो चुके हैं.