पटेल और जिन्ना की जन्मभूमि वाला गुजरात एक बार फिर अपना नेतृत्व चुनने के कशमकश के दौर से गुजर रहा है. साल 2002 के बाद इस राज्य के गवर्नेंस और तरक्की को बीजेपी ने ब्रांड में बदल दिया.