ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 26 साल की निक्की भाटी की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी. क्या निक्की को जिंदा जलाया गया, क्या उसने खुद को आग लगाई, या फिर गैस सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ? यह सवाल आज भी अनसुलझा है. CCTV और बयानों समेत दूसरे सबूतों ने मामले को और उलझा दिया है. क्या है पूरा माजरा? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'क्राइम कथा'.