यूपी के कौशांबी में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. नेशनल हाईवे पर कमासिन गांव के पास से फतेहपुर के रहने वाले इसरार अहमद अपनी पत्नी नासरा बानो (सरकारी शिक्षिका) और दो नाती जोहान और यहिया के साथ प्रयागराज एक समारोह में शामिल होने गए थे. वापसी में कमासिन के पास पहुंचे ही थे कि अचानक कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में जा घुसी. हादसे में महिला टीचर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति और दो नाती गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.