यूपी में गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में 23 नवंबर की रात 75 वर्षीय शांति जायसवाल और उनकी 50 वर्षीय बेटी विमला जायसवाल की हत्या का मामला सामने आया. पुलिस का कहना है कि विमला का परिचित युवक अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करना चाहता था. वह शराब लेकर विमला के घर पहुंचा और संग बैठकर शराब पी. इसके बाद उसने हथौड़े से पहले विमला और फिर उनकी मां की हत्या कर दी. हत्या के बाद घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गया. उसने अपनी गर्लफ्रेंड को महंगा मोबाइल गिफ्ट किया. पुलिस ने पड़ोसियों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि गर्लफ्रेंड को खुश करने और उसके परिवार के कर्ज को चुकाने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया.