Google ने दो नए फीचर्स का ऐलान किया है, जिनके नाम Circle to Search और AI-powered multi-search फीचर है. इनकी मदद से मोबाइल सर्चिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा. साथ ही Circle to Search फीचर की मदद से यूजर्स स्क्रीन पर मौजूद किसी भी कंटेंट पर सर्कल बनाएंगे, तो उसकी सर्च डिटेल्स आ जाएगी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.