गोरखपुर में जन्मदिन की पार्टी से शुरू हुआ विवाद अब एक सनसनीखेज आपराधिक कहानी में बदल चुका है. जिस युवती पर गोलीकांड और रंगदारी का आरोप है, वह इस वक्त जेल की सलाखों के पीछे है. पुलिस की शुरुआती जांच में ऐसे-ऐसे खुलासे सामने आए हैं, जिन्होंने पूरे शहर को चौंका दिया है. हालांकि पुलिस अधिकारी फिलहाल कैमरे पर खुलकर बोलने से बच रहे हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी युवती अंशिका सिंह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और उसके खिलाफ दर्ज मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि 20 जनवरी को अंशिका अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रही थी, इसी दौरान एक प्राइवेट हॉस्पिटल के मैनेजर से उसका विवाद हो गया