दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G-20 समिट होनी है. यहां मेहमानों के स्वागत के लिए भारत मंडपम में 28 फुट ऊंची नटराज प्रतिमा लगाई गई है. यह प्रतिमा भगवान शिव को 'नृत्य के देवता' और उनकी सृजन और विनाश की ब्रह्मांडीय शक्ति का प्रतीक है.