दिल्ली–एनसीआर में NCB ने एक बड़े सिंथेटिक ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश किया. फार्महाउस पर शुरू हुई एक साधारण रेड से मिले डिजिटल क्लू ने एजेंसी को 25 साल के शेन वारिस तक पहुंचाया, जो विदेशी बॉस के निर्देशों पर फर्जी सिम और एन्क्रिप्टेड ऐप से नेटवर्क चला रहा था