उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है, जिसकी वजह से कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. यूपी के मिर्जापुर में लगातार बढ़ रहे गंगा के पानी के कारण बाढ़ की स्थिति है. गंगा का पानी इस समय चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर के नजदीक 76.50 मीटर तक पहुंच चुका है. बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित सदर तहसील के मल्लेपुर और नरसिंगपुर है.