प्रयागराज में हाल ही में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और वाटर स्पोर्ट्स का उद्घाटन किया गया है. यहाँ दो स्लो बोट्स, दस सीट की बनाना बोट्स और मोटर बोट्स शामिल हैं, जो पर्यटकों के लिए खास आकर्षण हैं. यह पहल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत की गई है, जिससे माघ मेला समेत अन्य आयोजनों में आने वाले सैलानी इन सेवाओं का लाभ उठाकर शहर का बेहतर आनंद ले सकें.