बिहार में नई सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. नीतीश कुमार ने गृह मंत्रालय से हटकर नई जिम्मेदारियों को संभाला है और अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी लाव एंड ऑर्डर की कमान संभाल रहे हैं. हाल ही में बिहार के लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के स्वागत में खुलेआम फायरिंग की तस्वीरें सामने आईं, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं.