चीन के चेंगदू में शाओमी इलेक्ट्रिक कार में एक गंभीर हादसा हुआ जिसमें अचानक आग लग गई. ये कार शाओमी एस सेवेन मॉडल की थी. दुर्घटना की शुरुआत तब हुई जब वाहन डिवाइडर से टकराया और आग लग गई. तकनीकी खराबी के कारण कार के दरवाजे लॉक हो गए जिससे कार चालक बाहर नहीं निकल पाया और इस हादसे में उसकी मौत हो गई.