बॉलीवड की मशहूर जोड़ी कंपोजर-सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने अपने बेटे का नाम दो महीने बाद रिवील कर दिया है. दरअसल दिसंबर के महीने में कपल ने पैरेंट्स बनने की खुशखबरी दी थी. अब उन्होंने वीडियो शेयर किया है, जहां वो बच्चे के लिए परिवार के साथ मंदिर में पूजा-पाठ करते दिखे.