उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र में दबंगों की दबंगई का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की के साथ छेड़खानी करने के बाद जब उसके परिवार ने विरोध किया, तो आरोपियों ने पूरे परिवार को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया. महिलाओं तक को नहीं बख्शा गया. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.