बिग बॉस 19 में एंट्री के पहले ही दिन से तान्या मित्तल ने जिस तरह का असर छोड़ा, उससे साफ हो गया था- आप उन्हें पसंद कर सकते हैं, नापसंद कर सकते हैं, लेकिन नजरअंदाज बिल्कुल नहीं कर सकते. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या ने शो में आते ही अपने दावे और अपनी पर्सनालिटी से दर्शकों को कंफ्यूज भी किया और एंटरटेन भी. ऐसे में आज तान्या बिग बॉस 19 की मजबूत फाइनलिस्ट मानी जा रही हैं. जीतें या न जीतें, लेकिन घर से बाहर निकलते ही वो एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी होंगी.