यूपी के संभल में फर्जी पुलिसवाला पकड़ा गया. वह खाकी वर्दी पहनकर और कमर नकली पिस्टल लगाकर घूम रहा था. उसने मुस्लिम व्यापारी को एनकाउंटर की धमकी देकर रुपये मांगे थे. शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई. बीते गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वर्दी पहने और कमर में टॉयगन लगाए युवक का नाम विष्णु बाबू है.