मुंबई के होटल में पार्षदों से मिलने के बाद डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया कि बीएमसी का महापौर महायुती से ही होगा. शिंदे ने यह बात स्पष्ट करते हुए कहा कि वे अपनी इस बात पर दृढ़ हैं. इससे पहले उद्धव ठाकरे ने भी कहा था कि देवा की इच्छा हुई तो वे मेयर बनाएंगे. शिंदे के बयान को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है, जो साफ करता है कि महायुती को ही इस पद का अधिकारी माना जाएगा.