राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीसांवलिया सेठ मंदिर में इस बार दान में प्राप्त राशि ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. चौथे चरण की गणना पूरी होने तक मंदिर के भंडार में कुल 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार रुपये निकले. यह राशि पिछले वर्ष दीपावली के बाद खोले गए दो महीने के भंडार में प्राप्त 34 करोड़ 91 लाख 95 हजार रुपये की रिकॉर्ड राशि से भी अधिक है.