यूपी के इटावा में अखिलेश यादव के चेचरे भाई आर्यन की शादी धूमधाम से संपन्न हुई. आर्यन यादव की दुल्हन लद्दाख की सेरिंग बनीं विवाह समारोह. सैफई महोत्सव पंडाल में आयोजित हुआ. इस दौरान डिंपल यादव ने महफिल लूट ली. इस शाही बारात में भाभी डिंपल यादव खुद अपने देवर आर्यन को लेकर ससुराल पहुंचीं थीं. डिंपल अपनी बेटी के साथ बारात में शामिल हुईं और जमकर डांस भी किया.