नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'नयनतारा बियॉंड द फेयरीटेल' के ट्रेलर में गानों का इस्तेमाल करने पर साउथ एक्टर धनुष ने भेजा लीगल नोटिस। एक्ट्रेस ने धनुष के खिलाफ ओपन लेटर लिखते हुए अपनी नाराजगी जताई। जानें क्या है पूरा विवाद और नयनतारा के दर्दभरे शब्द इस वीडियो में।