दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक सीमा तक पहुंच गया है. दो करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी इस प्रदूषण और नियमों की अनदेखी के कारण खतरे में है. हालांकि सरकार और संबंधित एजेंसियां कड़े दावे करती हैं, लेकिन नियमों की लगातार अवहेलना हो रही है. जांच में यह सामने आया है कि दिल्ली में पुलिस ही प्रदूषण नियंत्रण में सबसे बड़ी बाधा बन रही है.