दिल्ली में ब्लास्ट के बाद अब तक केवल अटकले क्यों चल रही हैं और असली कारणों को समझने में कठिनाई क्यों आ रही है. जो क्राइम सीन से एविडेंस मिला है, उसकी जांच एफएसएल की टीम कर रही है जिसमें समय लग रहा है. दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियां धमाकों के पीछे की साजिश और आरोपियों की पहचान लगभग कर चुकी हैं.