डेमोलिशन के दौरान जब कुछ तत्वों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की कोशिश की तो पुलिस ने कम से कम बल का उपयोग करते हुए कार्रवाई की. मामले में पांच पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आई हैं जिनका मेडिकल कराया गया है और केस दर्ज किया गया है. पुलिस के पास बॉडी कैमरा और ड्रोन के जरिए सबूत हैं. एमसीडी ने बुलडोजर के जरिए अवैध स्थल के डेमोलिशन की कार्यवाही की है.