दिल्ली के एक हिस्से में नाले और गंदे पानी में डूबे हुए इलाके की स्थिति बेहद खराब है. यहां के लोग साफ हवा और पानी के अधिकार से वंचित हैं और उनका जीवन शासन प्रशासन की कुव्यवस्था की वजह से कठिन है. यह समस्या हजारों लोगों की जिंदगी की है जो इस हालात में जीने मजबूर हैं. तस्वीर दिखाने का मकसद इस असमानता को उजागर करना और जागरूकता बढ़ाना है ताकि बदहाली पर ध्यान दिया जा सके और बदलाव हो सके.