दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को सीएम केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया. दरअसल, सीएम केजरीवाल ED के समन पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंच रहे थे. उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट से इस बात की श्योरिटी मांगी थी कि अगर वह पूछताछ के लिए जाते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. इस पर कोर्ट ने कहा कि समन के जवाब में केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना होगा. उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं है.