दिल्ली हाई कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस मामले में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता टीडी की पैरवी कर रहे हैं. निचली अदालत के आदेश को निरर्थक बताते हुए चुनौती दी गई है. कांग्रेस पर आरोप हैं कि साजिश के तहत AJL को 90 करोड़ का कर्ज दिया गया.