दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की समस्या पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सख्त कदम उठाए हैं. राजधानी में प्रदूषण की निगरानी के लिए एक कमिटी बनाई जाएगी, जिसका नेतृत्व खुद मुख्यमंत्री करेंगी. इस कमिटी में बड़े वैज्ञानिक, केंद्र सरकार के प्रतिनिधि और अधिकारी शामिल होंगे. प्रदूषण से निपटने के लिए खास दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.