दिल्ली की शर्मा कॉलोनी में हजारों लोग महीनों से बदहाली और गंदी परिस्थितियों में जी रहे हैं. बदबू इतनी ज्यादा है कि यहां खड़ा रहना भी मुश्किल हो गया है. सतहत्तरवें गणतंत्र दिवस पर देश जश्न मनाएगा, लेकिन शर्मा कॉलोनी में रहने वाले लोग अपने मूलभूत संवैधानिक अधिकारों से वंचित हैं. राजधानी की चमक-धमक भरी जिंदगी के विपरीत यहां लोग नरक जैसी स्थिति में जीवन बिताने को मजबूर हैं.