एक्ट्रेस दलजीत कौर ने एक्टर शालीन भनौट से तलाक के बाद केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी. शादी के बाद दलजीत कौर निखिल के साथ विदेश में शिफ्ट हो गई थीं. जब उनके रिश्ते में खटपट की बात सामने आई तो लोगों ने कहा कि 'फेम के लिए तो शादी की थी.' इस ट्रोलिंग पर दलजीत ने जवाब दिया है.