COVID-19 के बढ़ते मामलों ने छात्रों और उनके अभिभावकों की टेंशन बढ़ा दी है, खासकर जब बोर्ड परीक्षाएं पास हैं। देश में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, और इससे छात्रों की परीक्षा की तैयारी में भी दिक्कतें आ रही हैं। केंद्रीय और राज्य बोर्ड की परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने वाली हैं, लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट ने छात्रों को चिंता में डाल दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने टेस्टिंग बढ़ाने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।