देश के कई हिस्सों के साथ-साथ मध्यप्रदेश के श्योपुर में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश अब आफत बन गई है, जिले में मूसलाधार बारिश ने हालात बेकाबू कर दिए हैं. सीप, पार्वती और चंबल नदियों के उफान पर आने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं. श्योपुर की निचली बस्तियों में पानी घुसने से लोगों ने डर और रात जागकर बिताई.