कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने पिछले सालों में मुस्लिम वोट बैंक में गिरावट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस की इस क्षेत्र में कुछ मजबूरियां और कमियां भी स्वीकार करनी होंगी, जिसका राहुल गांधी जी ने भी खुलकर इजहार किया है. उन्होंने माना कि जाति के जनगणना न करने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा न कर पाने जैसी गलतियां हुई हैं.