उत्तर भारत में ठंड अपनी चरम सीमा पर है और दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड के कारण लोग बर्फीली हवाओं से परेशान हैं. लगातार बमुश्किल तीन डिग्री के तापमान में लोग गुज़र बसर कर रहे हैं. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले दो दिनों में ठंड और बढ़ेगी और पारा गिरने की संभावना है. 15 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जो हिमालय के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी लाएगा और इसका प्रभाव मैदानी इलाकों पर भी महसूस किया जा सकता है.