उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेरठ पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सरधना के सालवा स्थित मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय पहुंचे और निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद आला अधिकारियों से बातचीत की और विश्वविद्यालय का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.