शुक्रवार को सीएम योगी ने गोरखपुर से अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ राजनीति का चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह भी मौजूद रहे. ये पहली बार होगा जब योगी आदित्यनाथ विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले वो 5 बार लगातार गोरखपुर की ही सीट से लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. 1998 से 2017 तक लगातार 5 बार गोरखपुर सीट से सांसद रहे योगी आदित्यनाथ जब पहली बार विधानसभा चुनाव में डेब्यू करने निकले तो इस इवेंट को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. अपना नामांकन भरने से पहले योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा भी की. देखें ये वीडियो.