अमेरिका के केंटकी में एक कार्गो प्लेन क्रैश हो गया है जब यह लुइसविले के मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेक ऑफ कर रहा था. यह हादसा शाम लगभग सवा पांच बजे हुआ और विमान के क्रैश के तुरंत बाद बहुत बड़े आग के गोले आसमान में दिखाई दिए. इस विमान में भारी मात्रा में फ्यूल, लगभग दो लाख अस्सी हजार गैलन था.