जब दिल्ली के मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास कार में ब्लास्ट हुआ तो वहाँ आग लग गई और आसपास की गाड़ियाँ परखच्चे हो गई. धमाका इतना तेज था कि फोरेंसिक टीम और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रहे हैं. इस धमाके में दस लोगों की मौत हुई और लगभग बीस लोग घायल हैं.